
Indian railway New Updates
Indian Railways Update
ट्रेन से सफर या फिर ट्रेन टिकट करने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। यह खश सुबिधा 20 सितंबर से ट्रेन में यात्रियोंको मिलने वाली है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपने भी आने वाले दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आप इस सुबिध के बारे मे जरूर जान लें। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को अब उन कोच में भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी, जिसमें अभी तक नहीं मिला करती थी।
कंबल लेकर जाने की नहीं है जरूरत
रेलवे नया बतलाया कि आप से थर्ड एसी कोच इन इकोनामी क्लास में भी लोगों को बैटल की सुविधा मिलेगी मतलब से ट्रेन में सफर करने पर आपको घर से कोई भी कंबल वैगरह ले कर जाने की आवश्यकता नहीं है
यह सुबिधा सितंबर से मिलेगी
भारतीय रेलवे विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इकोनॉमी क्लास में भी सफर करने वाले यात्रियों को बैटल को सुविधा मिलेगी और असुविधा 20 सितंबर 2022 से रेलवे यात्रियों को मिलने वाली है। Indian Railways Update
अब इन 3 बर्थ पर रेलवे यात्री नहीं करा सकेंगे रिजर्वेशन
पहले इकोनॉमी क्लास में बेडरोल रखने में काफी परेशानी होती थी जिसकी वजह से रेलवे ने इसका सलूशन निकालते हुए कहा कि हर डिब्बों में वर्थ संख्या 81, 82 और 83 का इस्तेमाल सिर्फ बेडरोल रखने के लिए किया जाएगा। 20 सितंबर के बाद से अब इन बर्थ पर यात्री अपना रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे
यह भी पढ़ें :~ मुकेश अंबानी ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर
यात्रियों को किया जाएगा ट्रांसफर
इसके साथ हैं रेलवे नया भी कहा कि यदि कोई यात्री 20 तारीख के बाद का ट्रेन रिजर्वेशन का रखा है। तो वो इन 3 सीटों पर 81, 82 और 83 वाले रिजर्वेशन को इमरजेंसी कोटे के तहत किसी कोच में ट्रांसफर किया जाएगा। रेलवे ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि 20 सितंबर के बाद से यदि कोई भी यात्री इकोनामिक क्लास में बर्थ संख्या 81 82 और 83 पर अपना कोई भी टिकट रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे। Indian Railways Update
Follow Us On Google News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |